<br /><br />#murder #haridwarnews #uttarakhandnews<br />हरिद्वार केकनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और<br />उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्याकर दी। आरोपियों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर<br />दो गोलियां मारीं। अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन गोली छूकर निकल गई।<br />घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला<br />उपाध्यक्ष रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था।<br /><br /><br /> <br />